कानपुर, सोमवार 5 सितंबर 2020 । जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन नगर निगम कंट्रोल रूम में कोरोना संक्रमण को कम करने के सम्बंध में समस्त संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की जाती है जिसके सम्बन्ध ने आज भी बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कल से जो 40 आर आर टी प्लस टीमें होंम आइसोलेशन एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग के लिए जा रही है ,11 आर आर टी अन्य टीमें कल से जायेगी जिनके द्वारा विशेष तौर पर होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति जिन्होंने पॉजिटिव आने के बाद चौथा दिन तथा सातवां दिन पूर्ण कर लिया है ,ये 11 टीमें उनके घर जाएंगी जिनके द्वारा उन सभी लोगो के पल्स तथा टम्प्रेचर की जांच करेंगी साथ ही कोरोना के लक्षण के विषय मे जानकारी करेंगी।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का निस्तारण उसी दिन करा दिया जाए यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आर आर टी टीम द्वारा जिस भी खांसी ,जुकाम, बुखार के लक्षण वाले मरीजों की
एंटीजन जांच करती है और उसमें उस व्यक्ति की जांच नेगेटिव आती है उन सभी व्यक्तियों का आरटी पीसीआर अवश्य कराया जाए। जनपद में पॉजिटिव आने वाले मरीजों का 100 प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है जिसमे पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले प्रति व्यक्ति में 10 लोगों की ट्रेसिंग कर सभी की जांच कराई जा रही है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति, एसडीएम सदर, सिटी सिटी मजिस्ट्रेट समेत स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें