कानपुर में कोरोना पर अपडेट

कानपुर, सोमवार । आज कोरोना संक्रमित 93 नए केस आए सामने। कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 26807 हुई। अस्पताल से ठीक होकर 19 मरीज हुए डिस्चार्ज।


कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 6878 है। आज घर में होम क्वरंटाइन पूर्ण कर 108 मरीज हुए सही। अब तक होम क्वरंटाइन पूर्ण कर कुल 16495 मरीज हुए सही। कानपुर में कुल एक्टिव केस 2731है।आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई मौत । अब तक 703 मरीजो की हो चुकी है मौत।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है।


टिप्पणियाँ