जनता को भ्रमित करने का प्रयास विपक्षी दलों द्वारा- डॉ वीना आर्या

कानपुर, रविवार। भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने घाटमपुर विधानसभा में दोबारा कमल खिलाने का उत्तरदायित्व भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल को दिया है।


रविवार को दक्षिण जिला अध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने घाटमपुर विधानसभा के नौरंगा मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव से सम्बंधित अभी तक हुई संगठनात्मक गतिविधियों और सेक्टर व बूथों की संरचना की जानकारी ली।


नौरंगा मंडल के कार्यकर्ताओं ने डॉ वीना आर्या पटेल का फूल, मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया । 


उनके उत्साह को देख कर डॉ वीना आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश का गौरव लगातार विश्व में बढ़ रहा है। घाटमपुर विधानसभा के उपचुनाव में झूठ का प्रचार करने वाली किसी भी विरोधी पार्टी में चुनाव जीतने की दम नहीं है।


विपक्ष के पास अब केवल झूठ का सहारा बचा है। जनता को भ्रमित करने का सभी विपक्षी दल प्रयास कर रहे हैं।


जिन लोगों ने सत्ता में रहते हुए आतंकियों का साथ देते हुए उनके मुकदमे वापसी की कोशिश की थी लेकिन न्यायालय के कड़े रुख से ऐसे दल आतंकियों को रिहा कराने के इरादे में सफल नहीं हो सके । जनता आज उन दलों का भी सच जानती है जिनके नेता पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वालों का समर्थन करते हैं । ऐसे दल आज सत्ता से बाहर हैं लेकिन अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।


घाटमपुर उपचुनाव में प्रत्याशी केवल कमल का फूल है ।सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे मनोयोग एवं पूरे सामर्थ्य से कमल के फूल को जिताने के लिए कमर कस कर तैयार रहें। कार्यकर्ताओं को हर हालत में विपक्ष की इन कोशिशों को असफल करना होगा। भाजपा आज जिस बुलंदी पर है उसके आधार आप सभी कार्यकर्ता ही हैं।


जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से अवनीश साहू , महेंद्र मिश्रा, रामअवतार सचान, जयप्रकाश चतुर्वेदी, विनोद शुक्ला, प्रमोद सचान, मनोज प्रजापति, नंदू कोरी, सुमित यादव ,अनुराग सचान सहित सभी सेक्टर व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ