कानपुर, रविवार 6 सितंबर 2020 । अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा बच्चा हॉस्पिटल की प्रोफेसर विभागाध्यक्ष डॉ0 किरण पाण्डेय ने बताया कि कोविड विंग कालेज प्रशासन व जिला प्रशासन के सहयोग से अप्रैल माह में बन कर तैयार हुआ। जिसमें मई माह से कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए खास तौर पर बनाया गया विंग कार्य कर रहा है ।
यह कोविड विंग शहर में यह एक मात्र कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड केयर विंग बनाया है। यहां केवल पॉजिटिव आने वाली गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है।
मुख्यता एल 1 में रहने के बाद डिलीवरी यही कराई जाती है। पिछले 4 माह में उनकी टीम, सीन्यर डाक्टर्ज़, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रेज़िडेंट्स, अस्पताल की सिस्टर्ज़ एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों द्वारा 250 पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सफल डिलीवरी कराई गई है। जिनमें 100 सीजेरियन सफल डिलेवरी कराई गई है। 56 नार्मल डिलीवरी, माइनर ऑपरेशन हुए हैं। सभी केस में जच्चा बच्चा दोनों 100 प्रतिशत ठीक हो कर गए हैं।
डॉक्टर किरण पांडेय ने बताया कि कल हैलट में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश आलोक कुमार तथा पीजीआई चिकित्सक डॉक्टर आर0के0 सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे अच्छा कार्य अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा बच्चा कानपुर में हुआ है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें