भर्ती मरीजों के परिजनों से वर्तमान स्थिति पर संवाद स्थापित रखें - जिलाधिकारी

कानपुर, बुधवार 23 सितंबर 2020 । समस्त कोविड-19 फैसिलिटी में भर्ती मरीजों के परिजन को उनकी स्थिति लगातार बताई जाए, किसी भी स्थिति में परिजनों से संवाद स्थापित करने में कोई भी गैप नहीं होना चाहिए।


यदि मरीज की मृत्यु होती है ,तो तत्काल उनके परिजनों को सूचित किया जाए। 24 घंटे में होने वाली मृत्यु के विषय में सभी संबंधित फैसिलिटी पूरी डिटेल के साथ प्रतिदिन शाम 7:30 बजे नगर निगम कंट्रोल रूम में उपस्थित हो।


सम्बन्धित स्टैटिक मजिस्ट्रेट निगरानी रखेगे कि डाक्टर ड्यूटी पर रहे, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार आईसीयू में भर्ती मरीजों पर निगरानी भी रखें। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी ने मा0 कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमएस कांशीराम को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों के परिजनों को उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी अवश्य दी जाए कि उन्हें वर्तमान में क्या इलाज दिया जा रहा है उनकी स्थिति कैसी है। जिस भी व्यक्ति की मृत्यु होती है उसकी सूचना उनके परिजनों को सीएमएस तत्काल स्वयं दे।



जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में लगातार निगरानी रखें।


ड्यूटी में आने वाले डॉक्टर आए है कि नही कब गए इसके विषय मे भी रजिस्टर देखे जब तक दूसरा डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आ जाता है तब तक ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ना जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं कल रात जिनकी मृत्यु हुई थी उनके परिजनों से दुःख प्रकट करते हुए पूछा कि आपके पिता जी की मृत्यु हो गई है इसकी सूचना आपको मिली जिस पर परिजन द्वारा बताया गया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें पहले अवगत करा दिया गया है।


सीएमएस कांशीराम ने जिलाधिकारी को बताया कि 2 दिन पहले एक व्यक्ति पूर्ण रूप से ठीक होकर काशीराम से गया है जो बहुत ही गंभीर स्थिति में एडमिट हुआ था जिनके द्वारा अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है।



निरीक्षण के दौरान एसीएम 2, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ