साध्वी प्राची ने पालघर साधु हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की

मुजफ्फरनगर, शनिवार। दिल्ली से हरिद्वार जाते हुए मुजफ्फरनगर में रुककर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। 


साध्वी प्राची ने कहा कि भारत ऋषि संतों का देश है और ऋषि संतो के देश में पालघर में संतों की जो निर्मम हत्या हुई है उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है,


पालघर के संतों की हत्या की सीबीआई जांच हो, सीबीआई की जांच से ही दूध का दूध पानी का पानी होगा, क्योंकि उनकी हत्या मिशनरी के द्वारा हुई है और षडयंत्र पूर्वक हुई है इसलिए सीबीआई की जांच अति आवश्यक है, यह हिंदुस्तान के हर संत की आवाज है।


फिल्म अभिनेता आमिर खान को दो कौड़ी का भांड बताते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि जिसे हिंदुस्तान में आंख खोलते हुए, अखबार पढ़ते हुए डर लगता था, आज टर्की जैसे देश में जिसके प्रिंस ने अपने गुरु की हत्या कराई, न जाने कितने मासूमों की उसने हत्या करवाई, आमिर खान को टर्की में डर नहीं लग रहा है। 


जो देश आतंकवादियों को फंडिंग करता है, आईएसआई को फंडिंग करता है, वहां पर यह दो कौड़ी के भांड अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं, मैं केंद्र सरकार से मांग करती हूं कि आमिर खान को 14 दिन क्वॉरेंटाइन रखें, थर्ड डिग्री के साथ इसकी पूरी जांच कराई जाए तो पता चलेगा कि इनका भी डी कंपनी की तरह गिरोह है।।


टिप्पणियाँ