कानपुर, मंगलवार 25 अप्रैल 2020 । पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने आज अपने कैम्प कार्यालय में एसपीसीए ( सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन आफ कुवेल्टी अगेंस्ट एनिमल) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।
बैठक में पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने कपिला पशु आहार के मालिक द्वारा राय पुरवा स्थित एसपीसीए में भर्ती घायल बेसहारा पशुओं के लिए प्रतिमाह होने वाले ईलाज व खाने के खर्च को उनके द्वारा वहन करने के लिए अनुरोध किया था जिसे प्रतिमाह 70 हजार रुपये उनके द्वारा दिये जाने का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि वर्तमान में 114 घायल पशु एडमिट है और एसपीसीए जो कि एक सामाजिक संस्था है के द्वारा इन बेसहारा घायल पशुओं को यहां रखकर उनका इलाज किया जाता है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें