कानपुर, मंगलवार । सीबीएसई 12 वी के बोर्ड परीक्षा परिणाम में एअर फोर्स स्कूल चकेरी के टाइप 1 डायबिटीज छात्र श्रेय मिश्रा ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टाप कर दिया।
अपनी बीमारी से जूझ रहे छात्र के इतने अच्छे अंक लाकर शिक्षक, अभिभावक व रिश्तेदारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। पिता दिलीप कुमार मिश्रा पत्रकार, समाज सेवी एवं पूर्णकालिक शिक्षक है, माता ममता मिश्रा गृहणी व समाज में जरूरत मंदो की मदद किया करती है।
इस बाबत छात्र श्रेय मिश्रा ने कहा कि उनकी इस सफलता में माता-पिता, बड़े भाई व एअर फोर्स स्कूल, चकेरी की शिक्षक, शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो समय समय पर मनोबल बढ़ाने का काम किया है।
दूसरो के लिए कुछ करने का जज्बा लिये पिता की प्रेरणा से 12 से 14 धंटे नियमित पढ़ाई करके पिता व नाना स्वर्गीय संगम प्रसाद द्विवेदी, बाबा स्वर्गीय उमा शंकर मिश्रा की प्रेरणा से सफलता प्राप्त किया है। वह आगे चलकर पीएचडी करके समाज की सेवा करना चाहते हैं। जीवन का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें