कानपुर, बुधवार । भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना के हालात को देखते हुए अपने संगठन के कार्यों को करने के लिये आई टी का उपयोग करते हुए अपने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित करने का कार्य कर रही है आज प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश भाजपा प्रकाश पाल ने उत्तर जिला,दक्षिण जिला एवं ग्रामीण जिला के पिछडेमोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि
आज़ादी के बाद लम्बे समय से देश के पिछडेवर्ग के लोगों द्वारा की जा रही मांग थी कि देश मे पिछड़ावर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाये इसको मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही पूरा कर दिया था।
सही मायनों में मोदी सरकार ने ही देश मे पिछड़े वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे जनधन योजना, उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर ,मुद्रा योजना से युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया वर्तमान में कोरोना महामारी के समय लॉक डाउन के समय प्रवासी मजदूरों को मोदी सरकार एवं योगी सरकार ने व्यवस्थित रूप से उनके गांव घरों को भेजा।
अब मोदी सरकार उन सभी को कृषि क्षेत्र में ,कुटीर उद्योगों के माध्यम से रोजगार देकर उनको तो आत्मनिर्भर बनाने का काम तो करेगी ही साथ ही भारत भी पुनः सोने की चिड़िया बनने की दिशा में चल पड़ेगा ,कह सकते हैं कि भाजपा सरकारें ही पिछडेवर्ग को उचित सम्मान देने का कार्य करती हैं ,भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने कहा कि समाज के पिछडेवर्ग को भारतीय जनता पार्टी में संगठन हो या सरकार सभी मे प्रमुखता से पद आदि देकर सम्मानित किया जाता है,भाजपा ने गांव में विकास हेतु सर्वाधिक योजनाओं को लागू किया है देश के आज़ाद होने के बाद भी 18500 गाँव मे बिजली नहीं थी मोदी सरकार ने 2014 में आते ही युद्धस्तर पर कार्य करके देश के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य पूर्ण किया ।
कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद कन्नौजिया एवं अध्यक्षता अरविन्द वर्मा ने की। प्रमुख रूप जिलाध्यक्ष सुनील बजाज,रैली प्रभारी सरन तिवारी,जयप्रकाश कुशवाहा,संजय कटियार, संजय विश्वकर्मा, पवन जायसवाल,पंकज कुशवाहा, सुमित सचान आदि थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें