कानपुर, रविवार। विश्व में चल रहे कोरोना काल मे संक्रमित होना अब कोई बड़ी बात नहीं रही। आज पनकी रतनपुर कॉलोनी मे एक कोरोना धनात्मक मरीज मिला है।
यह मरीज तीन तारीख को कुशीनगर एक्सप्रेस से कानपुर अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी के साथ ससुराल पनकी रतनपुर आया था यहां पर 4 तारीख को पत्नी सहित कोरोना की जांच कराई।
जांच में सुनील कुमार गौतम कोरोना पॉजिटिव पाया गाया जबकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव रही। पॉजिटिव रिपोर्ट के आते ही पैथोलॉजी ने सुनील कुमार गौतम से संपर्क करना चाहा परंतु पता स्पष्ट न होने के कारण संपर्क नहीं हो सका इस कारण लैब ने एसएसपी को अवगत कराया। सूचना आते ही पुलिस विभाग ने तत्काल पता लगाने के लिए संबंधित पते पर गए, परंतु पता न मिलने के कारण रतनपुर पनकी वार्ड नंबर 50 के पार्षद गुड्डू अवस्थी से चौकी इंचार्ज ने संपर्क किया
भाजपा से पार्षद गुड्डू अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर संबंधित मकान और उसके आसपास की 4 गलियों को सैनिटाइज कराया तथा पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि सुनील कुमार गौतम और उनके ससुराल में रह रहे पत्नी के पिता केडी गौतम, सास तथा एक साला है। कुल मिलाकर 5 लोग इस मकान में थे तथा इस दौरान इनके संपर्क में 4 लोग अगल-बगल के और आए हैं इन सभी 8 लोगों को केडीए ड्रीम में कोरोंटिन के लिए भेज दिया गया है कथा सुनील कुमार गौतम को मेडिकल कालेज में कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि कल फिर इस मकान के आसपास गाड़ी द्वारा सैनिटाइज कराया जाएगा ताकि क्षेत्र में रह रहे। अन्य लोगों को संक्रमण का हो।
addComments
एक टिप्पणी भेजें