आधे घंटे की बारिश से सिविल लाइन में जलभराव

पहेली बारिश ने खोला जल निगम के अधिकारियों के काम का पोल

 कानपुर, सोमवार। आज दोपहर में बारिश की शुरुआत होते ही शहर में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या शुरू हो गई है शहर के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस की सड़कों पर जलभराव के बाद तालाब वाली स्थिति हो जाती है।

अधिवक्ता अभिनव नारायण तिवारी ने बताया इस समस्या के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से मिला पर शिकायतों के बाद भी अधिकारी हो या नेता सुनने को तैयार नहीं। श्री तिवारी ने कहां कि दुर्भाग्य से मेरा कार्यालय यहीं पर स्थित है मात्र 45 मिनट की बारिश में हर बार की तरह सिविल लाइंस अंबा हॉस्पिटल के निकट सीवर जलभराव का ओवरफ्लो फिर शुरू हो गया है, जो की यहाँ रहने वाली जनता एवं अस्पताल में आ रहे मरीजों के लिए परेशानी एवं जानलेवा सिद्ध हो सकती है। 

वर्तमान समय में चल रही कोरोना वायरस की महामारी का खतरा लगातार बारिश में हो रहे सीवर के जलभराव से बढ़ता जा रहा है। इससे पूर्व भी जब जल भराव हुआ तो शिकायत करने पर नमामि गंगे एवं जल निगम के उच्च अधिकारियों ने आकर यहां निरीक्षण किया लेकिन कोई भी स्थाई समाधान बताने में असमर्थ रहे। यहां की वर्तमान स्थिति से संक्रमण का खतरा दिन-ब-दिन और बढ़ रहा है इसकी रोकथाम के लिए  प्रशासन को प्रयास करना होग

टिप्पणियाँ