कानपुर, मंगलवार 9 जून 2020 । कोरोना फाइटर्स जो कोरोना महामारी में लगातार कोरोना से सीधे लोहा ले रहे है। जिनकी ही दिन रात की कड़ी मेहनत की ही वजह से मरीजों के ठीक होने का 62 प्रतिशत है ।
उनको और सुरक्षित करने के लिए फुल प्रूफ पी 0पी0ई0 किट पूर्व विधायक अजय कपूर व समाजसेवी सुनील गुप्ता की उपस्थिति में आज 100 विशेष पी0 पी0ई0 किट जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय को उनके आवास पर भेंट की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें