कुन्दन लाल भाटिया ने कोरोना संक्रमण (Covid- 19) से बचाव हेतु 55 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष को दिए

कानपुर, रविवार 5 अप्रैल 2020 । कोविड- 19 कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सावधानी ही बचाव है, लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करे,


अपने घरों पर ही रहे, साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को धीए, घर में सफाई रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें


इस महामारी से बचने के लिए उक्त बातों का सभी को विशेष ध्यान रखना है। देश सेवा करने के लिए कानपुर के लोग खुले दिल से मदद कर रहे है इस महामारी से लड़ने के लिए जिस तरह से कानपुर वासी तन मन धन से सेवा कर रहे है मैं समस्त कानपुर वासियों को बहुत बधाई देता हूं यह सच्ची देश सेवा ही है।


इसी क्रम में कानपुर के "वरिष्ठ समाजसेवी" एवं फ्रंटियर एलॉय स्टील लिमिटेड कम्पनी के चेयरमैन


कुन्दन लाल भाटिया ने कोरोना संक्रमण (Covid- 19) से बचाव हेतु 55 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष, 7 लाख हिमाचल प्रदेश सरकार,10 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तर प्रदेश, 5 लाख सदभावना समिति कानपुर नगर जिलाधिकारी महोदय को एवं 4 लाख रुपये सदभावना कोष कानपुर देहात को दिए


एवं उन्होंने बताया कि हमारी कम्पनी में रेलवे के विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे कि बोगी, कपलर, माल गाड़ी के डिब्बे एवं सवारी गाड़ी में प्रयोग होने वाले कपलर इत्यादि का निर्माण करती है साथ ही फैब्रिकेटेड बोगी का निर्माण भी करती है।



इस मौके पर कम्पनी के डायरेक्टर चरण दास भाटिया , सुभाष भाटिया , चेतन भाटिया, कपिल भाटिया एवं चन्दन भाटिया एवं मनु भाटिया आदि उपस्थित रहे । कम्पनी द्वारा पिछली 23 मार्च से प्रतिदिन हज़ारों जरूरतमंद लोगों को भोजन, पानी, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया कर रही है ।


इसके अतिरिक्त लोगों के द्वारा यह भी बताया गया है कि फ्रंटियर एलॉय के चेयरमैन तमाम ऐसी संस्थाओ से जुड़े हुये है, जिन्हे समय समय पर उनके द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करके उस संस्था की उन्नति कराने में बड़ा योगदान रहता है।
जैसे कि आवासीय विघालय तथा कई इंटर कालेज साथ ही छोटे छोटे उघोगों को चलाने में उनका बड़ा योगदान रहता है।


टिप्पणियाँ