गल्ला मण्डी तथा विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया - जिलाधिकारी

कानपुर, बुधवार 1 अप्रैल 2020 । आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ,डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव महोदय ने चकरपुर मण्डी, नौबस्ता गल्ला मंडी कानपुर देहात बॉडर तथा शहर के अन्य


विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बैरिकेडिंग को भी देखा।


सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय चकरपुर मंडी पहुंचे जहां उन्होंने फलों सब्जियों आदि के दामो के विषय में यहां आने वाले व्यापारियों से बात की जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें उचित दामो पर फल सब्जी आदि आसानी से उपलब्ध हो रहा है। ततपश्चात जिलाधिकारी महोदय ने सचेंडी थाना क्षेत्र की सरकारी खाद्यान्न की दुकानों का निरीक्षण किया।



जहां पर लोगों को सोशल डिस्टेंस नीति अपनाते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था इस पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित श्यामलाल से कहां की अपने घरों पर रहे सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखें लगातार 20 सेकेंड तक अपने हाथों को धोए सावधानी ही बचाव है और मास्क लगाकर रखें सावधानी ही बचाव है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि सभी को राशन मिलेगा यह वितरण पूरे माह तक किया जायेगा।


सुबह से रात्रि 8 बजे तक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है सभी को खाद्यान्न की आपूर्ति की जाएगी, खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है।


तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केमिस्ट की दुकानों का भी निरीक्षण किया। जहां पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेडिसिन खरीदी जा रही थी इस पर जिलाधिकारी महोदय ने दुकानदारों व उपस्थित ग्रहको से कहा कि इसी तरह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को अन्य जगहों पर भी अमल करें।



जिलाधिकारी महोदय ने नौबस्ता गल्ला मंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर आटा, दाल, चावल आदि का रेट पूछा जो निर्धारित मूल पर ही विक्रय दिया जा रहा था इस पर उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कालाबाजारी व भंडारण नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए ऐसा करने वाले पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने


लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि कहि भी  कालाबाजारी व मूल्यों में भिन्नता मिले तो तत्काल सूचना करे 8931094988



टिप्पणियाँ