१३ मोदी रसोइयों के माध्यम से लगातार भोजन एवं कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है

कानपुर, शनिवार। भाजपा कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष डॉ.वीना आर्या पटेल ने बताया कि लॉक डाउन के द्वितीय चरण के लिए


कानपुर दक्षिण जिले में सांसद सत्यदेव पचौरी, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया एवम जिला पदधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों व भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से १३ मोदी रसोइयों के माध्यम से गरीब, असहाय ,जरूरतमंद लोगों,प्रवासी मजदूरों के परिवारों को लगातार भोजन एवं कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।


पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगभग 23 हजार लंच पैकेट के अतिरिक्त कच्चा राशन का वितरण प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को किया जा रहा है।



इसके अतिरिक्त सभी पार्षद एवं स्वयंसेवी संस्थाएं अपने अपने स्तर से अपने-अपने वार्डों में भोजन वितरण की व्यवस्था कर रहे हैं। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में भारतीय जनता पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं, व्यापारी वर्ग, एवं क्षेत्रीय जनता का भी सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है।


डॉ. वीना आर्या पटेल ने ऐसे सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त किया है और आशा की है कि आपदा की इस घड़ी में आगे भी सहयोग प्राप्त होता रहेगा, जिससे कि भोजन वितरण की व्यवस्था आगे भी सुचारू रूप से संचालित होती रहे।



पनकी गंगागंज वार्ड 50 पार्षद गुड्डू अवस्थी के नेतृत्व में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मानव सेवा के लिए एक साथ आकर मोदी रसोई के माध्यम से पका हुआ भोजन का वितरण निरंतर किया जा रहा है।


ऐसे में कई लोगों ने अपने राजनीतिक विरोध को समाप्त करते हुए मानव सेवा के व्रत को पूर्ण करने के लिए सामने आए हैं ऐसे ही सहयोगी सीलू दीक्षित ने मोदी रसोई की स्थापना अपने घर में कराई तथा सहयोग के लिए आगे आए हैं जिनके निरंतर सहयोग से मोदी रसोई द्वारा सेवा में काफी सरलता आई है तथा अन्य नागरिकों का योगदान और सभी का एक ही उद्देश्य है की



एक कोशिश भूखें को भोजन मिले, कोई भूखा न सोये


सभी सहयोगी साथियों के प्रयास से इस कोशिश को सफल करने में मुख्य रूप से पप्पू अवस्थी, मैनेजर, अंशू अवस्थी, अवधेश सिंह, शैलेन्द्र हजेला (श्री इलेक्ट्रिकल्स), शिवाकांत, एडवोकेट अरुण दीक्षित, पप्पू भदोरिया, आदित्य मिश्रा, पप्पू कटियार, जनक जी आदि लोगों का सहयोग सराहनीय है।


टिप्पणियाँ