कानपुर, रविवार 1 मार्च 2020 । जनपद कानपुर नगर के समस्त क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण हेतु लोगों को बीमारियों व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर निगम में 19 बड़ी गाड़ी तथा 42 मोटर साइकिल फागिंग वाहनो को हरी झंडी दिखाकर,महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने रवाना किया।
महापौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर के समस्त 110 वार्डो में लोगो को बीमारियों व साफ सफाई रखने तथा बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा लेने के लिए कहा तथा अपने घरों के आस पास ,घर के अन्दर सफाई रखते हुए पानी कही जमा न होने दे व सफाई रखने के लिए लोगो से अपील की ।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह अभियान मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से 1 मार्च से 31 मार्च 2020 तक चलाये जाने के निर्देश मिले है जिसके क्रम में समस्त जनपद में कैंपो के माध्यम से लोगो को उनके सेहद के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें साफ सफाई रखते हुए बेहतर वातावरण में रहने की आदत डालनी है। उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों का ईलाज गुणवत्ता पूर्ण मिले यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे
जनपद में फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव , दिमागी बुखार अन्य गम्भीर बीमारियों से बचाव, लोगों को मच्छरों से बचाव संक्रामक रोगों से बचाव के विभिन्न उपाय उन्हें विस्तार से बताए जायेंगे
महापौर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाई । " महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं स्वस्थ देश की कल्पना भी थी महात्मा गांधी जी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर मां भारती को आजाद कराया । अब हमारा कर्तव्य है कि घर के अंदर एवं बाहर जल जमाव एवं कूड़ा करकट को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
मैं शपथ लेती हूं /लेता हूं कि मैं स्वयं मच्छर जनक स्थितियों को समाप्त करने के लिए सजग रहूंगी /रहूंगा और साफ सफाई के लिए समय दूंगा दूंगी
हर सप्ताह प्रत्येक रविवार को 2 घंटे श्रमदान करके घर के अंदर एवं बाहर जलभराव को समाप्त कर मच्छर जनक स्थितियों से मुक्ति के इस संकल्प को चरितार्थ कर लूंगा करूंगी /करूँगा। मैं ना मच्छर जनक स्थितियां पैदा करूंगा /करूंगी और ना किसी और को करने दूंगा /दूंगी। सबसे पहले मैं अपने घर के अंदर एवं बाहर जलभराव को समाप्त करूंगा उसके बाद अपने मोहल्ले, अपने गांव स्कूल एवं कार्यालय से मच्छर जनक स्थितियों को समाप्त करूंगा। इस विचार के साथ में गांव-गांव और गली-गली मच्छर जनक चीटियों की समाप्ति एवं साफ-सफाई तथा स्वच्छता अपनाने हेतु प्रचार प्रसार करूंगा।
यदि कोई बच्चा हमारे आसपास बुखार से पीड़ित है तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए प्रेरित करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं उसे अन्य लोगों से भी करवा लूंगा मुझे मालूम है कि
मच्छर जनक अतिथियों की समाप्ति एवं साफ सफाई हेतु बढ़ाया गया मेरा यह कदम पूरे भारत देश को संचारी रोगों से मुक्त बनाने में मदद करेगा
उक्त शपथ दिलायी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें