जरूरतमंदो को प्रशासन,भाजपा,जनप्रतिनिधि तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने भोजन बाटा

सोशल डिस्टेंस बनाकर प्रशासन ने जरूरतमंदो को भोजन बांटा


कानपुर, मंगलवार 31 मार्च 2020 । कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण जनपद कानपुर नगर में गरीब परिवारों तथा मजदूरों को लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है जिस के क्रम में


जनपद कानपुर नगर शहरी क्षेत्र में 53965 लोगो को भोजन वितरण किया गया।


इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों मे तहसील नर्वल 2420 लंच पैकेट, तहसील घाटमपुर में 8500 लांच पैकेट, तहसील बिल्हौर में 5900 लंच पैकेट वितरण किया प्रशासन द्वारा 73035 हजार  लोगो को लांच पैकेट वितरण किया। अन्य लोगो द्वारा व्यक्तिगत  रूप से एवं  स्वयं सेवी संगठनो द्वारा  लगभग 86400 हजार लंच पैकेटो का वितरण किया गया।



भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल, विधायक महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक ने संजय वन में वहाँ के आसपास रहने वाले 1236 जरूरत मन्द दिहाड़ी मज़दूर, प्रवासी मजदूरों के परिवारों को, ठेला चलाने वाले आदि लोगों को


पुलाव, सब्जी, पूड़ी के मोदी लंच पैकेट बांटे। यहां पार्षद सन्दीप जायसवाल, गिरीश बाजपेयी आदि साथ रहे।


बसंत बिहार स्टेट बैंक के पास रहने वाले बाहर से आकर लोहा पीटने का काम करने वाले परिवारों को व वहाँ आसपास रहनेवाले सभी जरूरत मन्द लोगों को जिला अध्यक्ष वीना आर्या पटेल ,शिवपूजन, आशीष श्रीवास्तव, नारायण भदोरिया, संजय पासवान,अखिलेश अवस्थी, संदीप त्रिपाठी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ  लगभग 406 लोगों को राजमा चावल के मोदी लन्च पैकेट दिया।



रामकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल द्वारा निरंतर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित कार्यक्रम मे पवन गौड़ अध्यक्ष कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के द्वारा किदबईनगर मार्बल मार्केट में मार्केट की लेवर रिक्शेवाले बाहर राज्य से आई गाड़ियों के ड्राइवरों एवं कंडक्टर आदि को भोजन उपलब्ध कराने मे सहयोग अंकित अग्रवाल, प्रखर शुकला उपाध्यक्ष शिवांशू गुप्ता, दीपक गुप्ता, श्याम गौड़, पीयूष दधीच शिवम केसरवानी आदि ने सहयोग किया।


नियंत्रण कक्ष के फोन क्रमशः संजय कटियार - 9838747340, अनुराग - 7985395293, शिवराम सिंह - 9336219323 को फोन कर सकते हैं।


जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल ने मोदी रसोई में तैयार भोजन जरूरत बन्दों तक समय और और उनकी मांग पर पहुंचे इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है जहाँ पर कोई भी फोन करके भोजन मंगा सकता है।


टिप्पणियाँ