अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने भी सेनेट्राइजर का छिड़काव किया

ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाओ के लिए सेनेट्राइजर का छिड़काव किया



बल्लबगढ़, (ह्रदेश सिंह) शुक्रवार 27 मार्च। आज अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 गायत्री मंदिर से लेकर गली नंबर 6 नहर किनारे तक की नाली, गली, रोड तथा सभी घरों के दरवाजों पर सेनेट्राइजर का छिड़काव किए।


हमारा उद्देश्य इस महामारी से जन-जन को स्वस्थ रखना एवं इसके वायरस को जड़ से खत्म करने का है



हमारे प्रधानमंत्री ने जो अपील की है। संक्रमण की इस चैन को खत्म करना है हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह अपने घर में रहे बाहर न निकल तथा बार-बार सेनेट्राइजर से, साबुन से हाथ धोने, किसी भी बाहरी वस्तु को ना छुएं,


एक दूसरे से कम से कम डेढ से दो मीटर की दूरी बनाए रखें।


ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष तरसेम वत्स ने बताया कि महामंत्री हरदेश सिंह के मार्गदर्शन में आज यह सेवा की गयी है। जन सेवाओं के दौरान राष्ट्रीय महासचिव महेश .डॉक्टर तरुण .दिनेश सिंह. विनोद गोस्वामी के सहयोग से सभी गरीब जनता तक छिड़काव की है दिनेश सिंह .विनोद गोस्वामी के सहयोग से सभी गरीब जनता के दरवाजे तक छिड़काव किया है।


देश के सभी स्थानों में कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है


जिसमें सरकारी कर्मचारी तो काम कर ही रहे हैं साथ ही एनजीओ तथा क्षेत्र के समाजसेवी लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं पर भाजपा के पदाधिकारी भी इसकी पूर्णता के लिए सहयोग कर रहे हैं ताकि इसका संक्रमण देश में विकराल रूप न ले सके।



कानपुर में भी ऐसी कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं जिनमें लोग दवा का छिड़काव कर रहे हैं तो दूसरी तरफ देश में लाॅक डाउन होने के बाद मजदूरों, गरीबों, असहाय लोगों तथा जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है उन्हें जरूरत की वस्तुओं को उन तक पहुंचाने, उन्हें खाना देने आदि का भी जोरदार से सामाजिक सहयोग चल रहा है


वहीं पर प्रदेश की सरकारों के द्वारा भी इस पर सहयोग किया जा रहा है


ताकि कोई भी गरीब इस लाॅक डाउन में भूखा न रहे कोरोना की महामारी से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंस है इसलिए इसका ध्यान रखते हुए देश में लाॅक डाउन किया गया है इसका हम सभी को सत्यता के साथ पालन करना होगा तभी इससे मुक्ती मिलेगी।



 


टिप्पणियाँ