कानपुर, शुक्रवार आज शहर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित कार्यक्रम किए गए। प्रदेश सरकार की अनेकों लाभकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर जानकरी दी गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर महापौर प्रमिला पांडे ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी बिल्हौर विधायक भगवती प्रसाद सागर तथा जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रही।
अलग अलग क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी टीम द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जैसा की कार्यक्रम की कुछ झलकियां फोटो द्वारा प्रदर्शित हो रहे हैं । रवि शंकर देहाती की टीम द्वारा आल्हा के माध्यम से सोहर प्रस्तुत किया गया।
यू0पी0 दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में विभिन्न लाभकारी योजनाओं के विषय मे लगाई गई प्रदर्शनी का जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने निरीक्षण किया ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें