सिरफिरे ने बच्चों को बंधक बनाया

फ़र्रूख़ाबाद, जेल से छुटे एक अपराधी ने फ़र्रूख़ाबाद में पंद्रह से ज़्यादा बच्चों को घर में बंधक बनाया . छह घंटे से ज़्यादा समय से बंधक बच्चों को छुड़ाने के लिये लखनऊ से कमांडो रवाना . सीएम कर रहे है इस मामले में आपात बैठक . सिरफिरे अपराधी ने बच्चों के साथ कुछ महिलाओं को भी बनाया बंधक . पुलिस पर गोली चलाने और ग्रेनेड फेंकने की भी खबर . समझाने पहुँचे व्यक्ति को भी मारी गोली . छह राउंड गोली चलने से आतंक का माहौल .


टिप्पणियाँ