किदवईनगर में वाहन चेकिंग मे वीरेंद्र स्वरुप के बच्चो से भरा बाहन का हाल
कानपुर, शुक्रवार शहर में आज सुबह विद्यालय वाहनों की एआरटीओ द्वारा चेकिंग की गई जिसमें काफी अनियमितताएं पाई गई नियमों की अनदेखी लगातार की जा रही है जिससे बच्चों के जानमाल का खतरा है यातायात अधिनियम एक्ट के अंतर्गत जो प्रकाशन बताए गए हैं उनका स्कूल वैन वाले पालन नहीं कर रहे हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज किदवई नगर में एआरटीओ द्वारा चेकिंग के दौरान देखा गया है जिसमें स्कूल की वैन में वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल के बच्चे किस प्रकार से बैठाले गए हैं यह आप फोटो में देख सकते हैं।
यदि ऐसे स्कूली बहनों पर चेकिंग के दौरान कार्रवाई की जाती है तो इसका विरोध होता है परंतु हमें यह सोचना चाहिए कि जो यातायात के नियम बनाए गए हैं वह हमारी और हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है उन्हें हर दशा में पालन करना चाहिए इसी क्रम में पिछले दिनों यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह भी चलाया गया और उसमें जनमानस को यातायात के प्रति जागरूक भी किया गया था परंतु इतना होने के बाद भी लापरवाही कहां तक उचित है यह सोचने का विषय है।
एआरटीओ सुनील दत्त ने स्कूल वैन से जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया
आप इस गंभीर विषय पर ध्यान दें कि बच्चो को स्कूल ऐसे बहनों से न भेजें जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नही है । नियमों के आधार पर उसकी जांच अवश्य कर लें कि जो हमारा बच्चा स्कूल जा रहा है वह स्कूल सुरक्षित जाए और स्कूल से सुरक्षित वापस आए जैसे कि सीएनजी वाली स्कूली वैन में अक्सर देखा गया है की उसके सिलेंडर के ऊपर सीट रखकर उसमें भी बच्चों को बैठाया जाता है जो कि पूरी तरीके से गलत और विस्फोट है अभिभावकों को भी इस गम्भीर विषय पर ध्यान देना चाहिए कि बच्चे को आप किस स्तर से असुरक्षित स्कूल भेज रहे हैं कल को यदि कोई घटना हुई तो क्या होगा यह भी सोचना चाहिए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें