वीर सावरकर के सामने राहुल एक तिनके के बराबर भी नहीं है - अनुराग प्रताप सिंह

राहुल गांधी के पास उनका अपना सरनेम नही चुराया हुआ है - अनुराग प्रताप सिंह


         रायबरेली ! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित रैली में कहा कि मैं राहुल सावरकर नही राहुल गांधी हूं ! इस पर आर्यावर्त रामराज्य परिषद, न्यास के अध्यक्ष व हिंदूवादी नेता अनुराग प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी वीर दामोदर राव सावरकर के सामने एक तिनके के बराबर भी नहीं है ! उनके खानदान को तो वीर सावरकर का नाम लेने तक कि इजाजत नही है, वे अपने नाम के सामने सावरकर उपनाम कैसे जोड़ सकते है !


         अनुराग प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का खुद का सरनेम चुराया हुआ है ! उनके दादा का नाम फिरोज जहाँगीर गैंडी था ! उस हिसाब से राहुल का नाम राहुल गैंडी होना चाहिए था ! श्री सिंह ने आगे कहा कि वीर सावरकर भारत के एक ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी का अहम हिस्सा सबसे खतरनाक जेल अंडमान निकोबार में बिताया ! जहां उन्होंने कालापानी जैसी सजा काटी ! वीर सावरकर के बारे में राहुल गांधी की ऐसी सोच गलत है ! ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालो को भारत जैसी पावन भूमि पर रहने का हक नही, उन्हें स्वेच्छा से ये देश छोड़ देना चाहिए !


टिप्पणियाँ