गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

 भव्य शोभायात्रा से पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ लखनऊ, शोभा यात्रा के द्वारा पारा क्षेत्र के अन्तर्गत  हृदय नारायण यादव ,मर्दन खेडा के हाता जलालपुर (राजाजीपुरम ) में आयोजित  में गायत्री महा यज्ञ व पावन प्रज्ञा पुराण कथा के पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है । शोभा यात्रा में गायत्री परिवार की पीत वस्त्र धारी सुहागिन बहनों ने सुख सौभाग्य वर्धक मंगल कलश सिर पर धारण कर घर घर आमंत्रण दिया ।
         इस अवसर पर कथा व्यास शान्तिकुंज प्रतिनिधि कैलाश नाथ तिवारी जी ने सुसंस्कृत परिवार पर विशेष बल देते हुए कहा कि संस्कार ही जीवन को श्रेष्ठ बनाते हैं। मीडिया प्रभारी कृष्ण औतार गुप्त ने बताया कि शोभायात्रा में मुख्य ट्रस्टी श्री द्वीवेदी जी,सहा० प्र० ट्र्स्टी सहित सर्व रामानुज तिवारी , नित्या नन्द तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य  एम एन श्रीवास्तव ,के के श्रीवास्तव  मधू गुप्ता , पूनम श्रीवास्तव , मैत्रेयी ,व सुजीत साहू आदि अनेकों गण्यमान व्यक्तियो की सहभागिता रही ।


टिप्पणियाँ