समाचार पत्रों को ऑनलाइन ला रहा है नवलेखा

समाचार पत्रों को ऑनलाइन करने मे रत नवलेखा की सफल कार्यशाला मे प्रकाशको ने बढचढ कर भाग लिया


         कानपुर, नवलेखा दि गूगल इन्टेन्टिव  द्वारा  डिजिटल के क्षेत्र मे समाचार पत्रो की सहभागिता के महत्व को देखते हुए उन्हें ऑन लाइन करने का  निःशुल्क प्रशिक्षण देने हेतु आज कानपुर के  रायल क्लिफ होटल मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पीलीभीत से लेकर इटावा आदि जिले से करीव दो सौ प्रकाशको ने भाग लिया।


     नवलेखा गूगल की संगीता न्याय धारा समाचार-पत्र के सम्पादक संजय कुमार मिश्र को रिवार्ड देकर सम्मानत करती  हुई


 दो पारी मे चली कार्यशाला मे ऑनलाइन से जुड़ी तमाम   जानकारियाँ देने के वाद हुए प्रश्न काल मे उत्तर व क्यूज  पर सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिए गए वही अपने श्रेष्ठ कार्य के लिए न्याय धारा समाचार-पत्र को रिवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त सभी सहभागियो को  सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र भी दिए गये।


टिप्पणियाँ