जीवन दान मिलता है हैलमेट व सीट बेल्ट लगाने पर



 सड़क सुरक्षा की जागरूकता से जनता लाभान्वित होगी सम्भव होगी





          कानपुर, सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन कंज्यूमर वाँयर नई दिल्ली, कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं कल्याण समिति द्वारा होटल चाइना टाऊन कौसलपुरी मे किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन MLC अरुण कुमार पाठक एवं अध्यक्षता पूर्व विधायक भूधर नरायण मिश्र ने की। कार्यक्रम मे श्री पाठक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मोटर वाहन अधिनियम 2019 लागू होना तभी सार्थक होगा जब जनता इसे सह्यदय स्वीकार करे क्योकि जुर्माना राशि बढ़ाने से सड़क सुरक्षा सम्भव नही वल्कि स्वअनुशासन से सड़क सुरक्षा सम्भव होगी।


       लखनऊ से आए कंज्यूमर गिल्ड के चेयरमैन अभिषेक श्रीवास्तव ने बदले नियमो को एक एक कर प्रोजेक्टर की सहायता से बताया। सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतो को कम करने के लिए  प्रभावी तरीका सुरक्षा कानूनो को मजबूत करना है। जिससे जनता को ही लाभ होगा उपभोक्ता संरक्षण एवं कल्याण समिति के सचिव पदम मोहन मिश्र ने कहा हाल ही के वर्षो मे सड़क दुर्घटना मे होने वाली मौतो मे 55% की मौत 14से35 आयु वर्ग की थी जिसमे अधिकाशं का कारण तेज गति, ट्रैफिक सिग्नल तोडना, हेलमेट/सीट बेल्ट न पहनना आदि है।



        सुनील दत्त यादव सम्भागीय जिला परिवहन अधिकारी ने नियम के पालन करने के लाभो को बताया। शहर की 16,000 मारुती वैन मे कम से कम 10,000 वैन स्कूल के लिए चल रही है पर इनमे से केवल 200 ने CNG परमिट लिया हुआ है परमिट वाली गाडियो को हर 3 माह मे टेस्टिंग से गुजरना होता है। उन्होने कहा यहा के नेताओ का अच्छा सहयोग इसलिए मिल रहा है क्योकि हमारे कार्यो मे गाडी छुडाने आदि का दबाव नही है।


         यातायात निरीक्षक विनोद यादव ने कहा हैलमेट दिखाने के लिए नही, हमे अपनी सुरक्षा के लिए अपनाना चाहिए। स्कूलो के पाठ्यक्रम मे ट्रैफिक नियमो को सम्मिलित करना चाहिए। यातायात के लिए मार्ग निर्माण मे आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करना चाहिए। कार्यक्रम मे अपने अपने विचारो और अनुभवो को साझा करने मे राजेश गुप्ता DRO, संजय शुक्ला, पेन्शनर समाज के प्रतिनिधि, जर्नलिस्ट सेवा परिषद के चेयरमैन संजय कुमार मिश्र, संस्था के सदस्य आदि ने सहभागिता की।



टिप्पणियाँ