डेंगू के प्रकोप की रोकथाम के लिए अस्पतालो की प्रतिदिन प्रशासनिक निगरानी

कानपुर नगर। महानगर में डेंगू के मरीज को उचित उपचार दिलाने एवं अस्पतालों में अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत द्वारा उर्सला अस्पताल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र प्रसाद पाण्डेय एवं डॉक्टर ए0 पी0मिश्रा डीटीओ/ ए0सी0एम0ओ0 कानपुर नगर को तथा हैलेट अस्पताल में अपर जिला अधिकारी आपूर्ति बसंत अग्रवाल तथा डॉक्टर ए0के0सिंह एसीएमओ कानपुर नगर को नामित किया गया है। सम्बंधित एसीएमओ द्वारा  अस्पताल में उपस्थित रहकर डेंगू के प्रत्येक मरीजो की स्थिति का आकलन, उपचार का प्रोफाइल तैयार करेगें। साथ ही अस्पताल में  साफ-सफाई को भी देखेगे। सम्बंधित अपर जिला अधिकारी प्रत्येक दिन अस्पताल मे जाकर उक्त प्रोफाइल की समीक्षा कर स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी काशीराम, केपीएम ,हैलेट, उर्सला चारों अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजो की स्थिति की प्रतिदिन की रिपोर्ट देंगे ।


टिप्पणियाँ