बच्चे को फुल पैंट ,फुल शर्ट पहनना हुआ अनिवार्य

कानपुर, शहर मे मच्छर द्वारा फैली बीमारी की प्राथमिक रोक थाम के लिए प्राईमरी से कक्षा 12 तक के बच्चो को अपने हाथ पैर को ढक कर रखने के लिए जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत द्वारा निर्देशानुपालन  में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश  मच्छर जनित बीमारियों बुखार एवं डेंगू  के प्रकोप से बचने के लिए सभी बच्चों फूल पैंट ,फूल शर्ट पहनने के दिये आदेश।


टिप्पणियाँ