कानपुर । नगर निगम शहर के कुछ क्षेत्रों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित करते हुए अभियान चलाकर सफाई कराने की एक नई पहल का आज से प्रारम्भ कर रहा है, जिसके अन्तर्गत उस स्थान में विशेष अभियान चलाकर कूड़ा उठाना सफाई करना , टूटी सड़को का पैच वर्क , छोटे ,बड़े डस्टबिन रखवाना तथा अतिक्रमण खाली कराकर उस स्थान पर आवश्यकतानुसार वृक्षारोपण व फुटपाथ आदि का निर्माण किया जा रहा है , जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी की अगवाई में लोहारन भठ्ठा जे0 के0 मंदिर के पीछे से अभियान का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त , नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ उक्त क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान प्रारम्भ किया गया । आज इस क्षेत्र में सफाई कराते हुए नगर निगम द्वारा कूड़ा डालने के लिए 2 बड़े कन्टेनर रखवाया गया तथा खाली पड़े क्षेत्र में वृक्षारोपण कराने के लिए गढ्ढा खोदने कार्य भी किया गया। जिसके साथ साथ सड़क का पैच वर्क भी कराया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा कूड़े दान में ही डाले इसके लिए बच्चे बड़ो को टोकने का कार्य करे कि कूड़ा कूड़े दान में ही डाले। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने लोगो से कहा कि समस्त संसाधन आप को दे रहे है, सफाई कराकर अच्छा वातावरण आप लोगो को दिया जा रहा है, उसको बनाए रखने के लिए जन जागरूकता जरूरी है सभी लोग सफाई के प्रति जागरूक रहे और अपने आस पास के क्षेत्र को साफ रखें । उन्होंने जोनल अधिकारी से कहा कि अभियान चलाकर समस्त क्षेत्र की सफाई कराई जाये। उन्होंने बताया कि एक एक करके अभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट को जिसे नगर निगम ने चिन्हित किया है अभी जगह अभियान चलाकर सफाई का कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त , जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।
युद्ध स्तर पर सफाई अभियान प्रारम्भ किया
addComments
एक टिप्पणी भेजें