कानपुर नगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपनी पूरी छमता से डेंगू की रोक थाम के लिए प्रभावी कार्यवही करें । समस्त सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ,उप केन्द्रो में डेंगू की दवा उपलब्ध रहे , आने वाले मरीजों की ब्लड टेस्टिंग बराबर कराई जाए यदि उसमें डेंगू का मरीज मिलता है तो गुणवत्तापूर्ण उसका इलाज कराया जाए ।शाम 4 बजे से 6 बजे तक नगर निगम अपनी 69 छोटी बड़ी फॉगिंग मशीन से प्रतिदिन फॉगिंग कराये, इसके लिए 69 टीमों की मनेटरिंग भी प्रतिदिन हो । आपके घर के साफ पानी में भी डेंगू के मच्छर हो सकते हैं इसके लिए अपने घर में पानी ना इकट्ठा होने दें तथा फ्रिज के अंदर भी डेंगू के मच्छर हो सकते है इस लिए फ्रिज में भी पानी साफ करते रहे। स्कूल में सभी बच्चों को फुल आस्तीन की शर्ट पहनने के लिए कहा ताकि डेंगू के मच्छर उन्हें काट न सके व बड़े लोग भी फूल आस्तीन की ही शर्ट पहने। लोगो को जागरूक करते के लिए वीडियो क्लिप बनाकर उन्हें डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाये। नगर निगम के कंट्रोल रूम पर डेंगू लार्वा व गन्दा पानी इकट्ठा होने की सूचना 2526004 पर दे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी निगरानी रखें कि डेंगू का मरीज कहीं मिलता है तो उस घर के आसपास के लग भग 50 करो में दवा का छिड़काव कराये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने अधिकारियों के साथ डेंगू की रोकथाम के लिए शिविर कार्यालय में बैठक करते हुए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अस्पतालों में आने वाले पीड़ित मरीजों के ब्लड टेस्टिंग में लापरवाही ना हो, उनकी ब्लड टेस्टिंग तत्काल कराई जाए। टेस्टिंग के दौरान यदि पीड़ित व्यक्ति मिलता है तो उस व्यक्ति के घर के आसपास लगभग 50 घरों में एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक फागिंग कराई जाए जिसके लिए 69 टीमें गठित की गई उनकी मॉनिटरिंग नगर स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं करें। यदि किसी के भी घर के आस-पास गंदा पानी इकट्ठा होता है तो वह नगर निगम के 2526004 नम्बर पर उसकी सूचना दे । बैठक में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा , अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला, उप जिलाधिकारी नगर हुमांशु , मेडिकल कालेज , काशी राम तथा उर्सला के सम्बन्धित डॉक्टर उपस्थित रहे।
फ्रिज के अंदर भी डेंगू के मच्छर हो सकते है
addComments
एक टिप्पणी भेजें