कानपुर, उप निर्वाचन अपडेट नगर निगम के ज़ोन 5 कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त , एसएसपी अनन्त देव ,अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव आने वाली कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतो के सम्बन्ध का निस्तारण कराते हुए । जिलाधिकारी द्वारा 35 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है। तथा इसी क्रम मे महात्मा गांधी विद्यालय विजय नगर तथा एस0बी0वी0इंटर कालेज विजय नगर के बूथों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, एसएसपी अनन्त देव।
कन्ट्रोल रूम में जिलाधिकारी
addComments
एक टिप्पणी भेजें