क्षेत्रीय ब्राह्मण सम्मेलन मे सुरेन्द्र मैथानी को समर्थन

कानपुर, सर्व ब्राह्मण विकास परिषद के तत्वावधान में रतन लाल नगर कानपुर मे प्रदेश अध्यक्ष पं0 कौशल किशोर अवस्थी की अध्यक्षता मे गोबिंद नगर विधानसभा का क्षेत्रीय ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित हुआ।


      सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 कमल किशोर अवस्थी नै कहा कि परिषद के अति विशिष्ट सहयोगी पँ सुरेन्द्र मैथानी को भाजपा प्रत्याशी बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया कि ब्राह्मण को प्रत्याशी को टिकट दिया श्री अवस्थी ने कहा पं0 सुरेंद्र मैथानी को अधिक से अधिक मतो से विजयी बनाने का अववाहन किया उन्होंने बताया कि मैथानी अधिक मतो से जिताने के बूथ .बार्ड तथा विधानसभा को 65 क्षेत्रों मे बाटा गया प्रत्येक क्षेत्र का प्रभारी प्रदेश तथा जिले के पदाधिकारियों को बनाया गया प्रत्येक क्षेत्र मे 21 कार्यकर्ता ओ को लगाया गया है जो क्षेत्र मे नित्य मतदाता ओ से जनसंपर्क करें गे तथा आगामी 21 अक्टूबर को मतदान वाले दिन मतदाताओं को निकाल कर वोट डलवाने का काम करें गे तथा प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र मे रहकर समीक्षा करेंगे।


        सम्मेलन को प्रतिभा शुक्ला विधायक ,अनिल शुक्ला पूर्व सांसद, पुष्पा तिवारी, पदमकान्त मिश्रा कान्ती किशोर अवस्थी एस पी त्रिपाठी, विनोद शुक्ला दिलीप मिश्रा मधु मिश्रा मिथलेश अवस्थी ,पूजा चतुर्वेदी नीलम मिश्रा सुधा शुक्ला ,मानसी बनर्जी, अमिता शुक्ला श्रीमती वन्दना मैथानी नरेश शर्मा अजय शर्मा सुरेश शर्मा धर्मेंद्र अवस्थी प्रभा शकर अवस्थी जी मिश्रा ज्योति मिश्रा तथा सूर्य कान्त मिश्रा आदि लोगों ने सम्बोधित किया


टिप्पणियाँ